सलमान खान के 50 वें जन्मदिन पर आएगी उनकी बायोग्राफी
मुंबई : सलमान खान की निजी जिंदगी और वॉलीवुड सुपरस्टार के परिवार पर केंद्रित जीवनी अभिनेता के 50 वें जन्मदिन पर आएगी.प्रकाशक पेंगुइन इंडिया ने एक बयान में कहा है कि किताब ‘बीइंग सलमान’ सलमान पर लिखी जाने वाली पहली किताब है. 1988 में फिल्म जगत में दस्तक देने वाले सलमान ने ‘मैंने प्यार किया’, […]
मुंबई : सलमान खान की निजी जिंदगी और वॉलीवुड सुपरस्टार के परिवार पर केंद्रित जीवनी अभिनेता के 50 वें जन्मदिन पर आएगी.प्रकाशक पेंगुइन इंडिया ने एक बयान में कहा है कि किताब ‘बीइंग सलमान’ सलमान पर लिखी जाने वाली पहली किताब है.
1988 में फिल्म जगत में दस्तक देने वाले सलमान ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ से लेकर ‘दबंग’, ‘एक था टाइगर’ और हालिया ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है.काला हिरण शिकार का मामला हो या फिर हिट एंड रन का मामला, खान की जिंदगी अक्सर सुर्खियां बनती रही है. किताब दिल्ली के पत्रकार जसीम खान ने लिखी है.