profilePicture

‘हमशक्ल्स” के बाद लोगों ने मेरी अनावश्यक अलोचना की : साजिद खान

मुंबई : फिल्मकार साजिद खान का कहना है कि उनकी आखिरी फिल्म ‘हमशक्ल्स’ के बाद लोगों ने ‘अनावश्यक’ उनकी अलोचना की मानों जैसे वह फिल्म की नहीं बल्कि उनकी समीक्षा कर रहे हों. ‘हिम्मतवाला’ के बाद 2014 में आई ‘हमशक्ल्स’ बॉक्स ऑफिस पर साजिद की लगातार दूसरी फ्लॉप थी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 12:42 PM
an image

मुंबई : फिल्मकार साजिद खान का कहना है कि उनकी आखिरी फिल्म ‘हमशक्ल्स’ के बाद लोगों ने ‘अनावश्यक’ उनकी अलोचना की मानों जैसे वह फिल्म की नहीं बल्कि उनकी समीक्षा कर रहे हों. ‘हिम्मतवाला’ के बाद 2014 में आई ‘हमशक्ल्स’ बॉक्स ऑफिस पर साजिद की लगातार दूसरी फ्लॉप थी.

साजिद ने कहा, ‘ ‘हमशक्ल्स’ के बाद लोगों ने मेरी अनावश्यक अलाचना की. पर मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो इन बातों को दिल पर लेता. मैं खुद पिछले 20 सालों से टीवी पर फिल्म जगत का मजाक बना रहा हूं…तो यह जायज है.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 20 साल से यह कर रहा हूं…यह फिल्म फ्लॉप है…यह गाना चुराया हुआ है..पर मैं यह सब मजाक के तौर पर ही करता हूं. ‘हमशक्ल्स‘ इतनी भी बढी फ्लॉप नहीं थी उसने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड की कमाई की थी. मेरे मामले में लोग मेरी समीक्षा कर रहे थे मेरी फिल्म की नहीं…जो ठीक भी है.’

Next Article

Exit mobile version