”बाजीराव मस्‍तानी” दिलायेगी सलमान-ऐश्‍वर्या की याद, वीडियो

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ रिलीज को तैयार हैं. फिल्‍म की टीम प्रमोशन को लेकर कई शहरों और टीवी शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. फिल्‍म को लेकर यह खुलासा हो चुका है कि फिल्‍म में भंसाली सलमान खान और ऐश्‍वर्या की जोड़ी को एकसाथ लाना चाहते थे. लेकिन ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 3:53 PM

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ रिलीज को तैयार हैं. फिल्‍म की टीम प्रमोशन को लेकर कई शहरों और टीवी शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. फिल्‍म को लेकर यह खुलासा हो चुका है कि फिल्‍म में भंसाली सलमान खान और ऐश्‍वर्या की जोड़ी को एकसाथ लाना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और उन्‍होंने फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को फिल्‍म में कास्‍ट किया.

भंसाली ने सलमान और ऐश्‍वर्या को फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में कास्‍ट किया था. फिल्‍म सुपरहिट साबित हुई थी और दर्शकों ने फिल्‍म को खासा पसंद भी किया था. वहीं भंसाली अपनी ड्रीम प्रोजेक्‍ट ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में सलमान और ऐश्‍वर्या की जोड़ी को प्राथमिकता दी थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.

अब ऐसी खबरें आ रही है कि ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘अलबेला सजन आयो रे…’ को फिर से दिखाया जायेगा जिसे 6 सिंगरर्स गाते नजर आयेंगे. इससे ज्‍यादा इस गाने के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में एकबार फिर रणवीर-दीपिका की जोड़ी को लिया गया है.

रणवीर-दीपिका की जोड़ी को इससे पहले भंसाली अपनी पिछली फिल्‍म ‘रामलीला’ में कास्‍ट कर चुके हैं और दर्शकों ने दोनों की जोडी को बेहद पसंद भी किया था. अब दर्शकों को रणवीर-दीपिका की रोमांटिेक जोड़ी के साथ-साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ की भी यादें ताजा हो जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version