चुनौतीपूर्ण भूमिका मिलने पर परदे पर लौटूंगा

जाने-माने अभिनेता और फिल्मकार अमोल पालेकर ने कहा है कि चुनौतीपूर्ण भूमिका की पेशकश होने पर वह परदे पर वापसी कर सकते हैं. पिछले कुछ समय से उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दिया है. उन्होंने यहां कहा, अभिनय किये हुए मुझे 22 साल हो गए हैं. लेकिन मैंने अपनी मराठी फिल्म ‘समांतर’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 11:43 AM

जाने-माने अभिनेता और फिल्मकार अमोल पालेकर ने कहा है कि चुनौतीपूर्ण भूमिका की पेशकश होने पर वह परदे पर वापसी कर सकते हैं. पिछले कुछ समय से उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दिया है. उन्होंने यहां कहा, अभिनय किये हुए मुझे 22 साल हो गए हैं. लेकिन मैंने अपनी मराठी फिल्म ‘समांतर’ में अभिनय किया है.

इसमें सबसे बड़ाआकर्षण न केवल एक बार फिर से मेरा अभिनय है बल्कि शर्मिला टैगोर भी मराठी फिल्म में अभिनय कर रही हैं. उन्होंने कहा, इसलिए, मैं और शर्मिला टैगोर सभी लोगों के लिए अलग तरह का आकर्षण है. लेकिन मैंने यह भूमिका इसलिए की क्योंकि इस किरदार के लिए मैं उत्साहित था. फिल्मकार ने कहा, मुझे लगता है कि यहां कुछ नया है कुछ अलग है जो मैंने नहीं किया है और मेरे करने के लिए मौका है. अगर कभी कुछ चुनौतीपूर्ण, रोमांचक और इस तरह कुछ अलग करने का मौका मिलता है निश्‍चित तौर पर करुंगा.

Next Article

Exit mobile version