अरशद की मिस्टर जो भी करवालो
एक लंबे वक्त की बाद अरशद वारसी को केंद्र में रखकर लिखी गई फिल्म आने वाली है. पिछले दिनों अरशद वारसी, सोहा अली खान और जावेद जाफरी के अभिनय से सजी बीआर इंटरटेनमेंट की फिल्म मिस्टर जो भी करवालो का मुंबई का ट्रेलर लॉन्च किया गया. निर्माता भोलाराम मालवीय और शीतल मालवीय ने फिल्म के […]
एक लंबे वक्त की बाद अरशद वारसी को केंद्र में रखकर लिखी गई फिल्म आने वाली है. पिछले दिनों अरशद वारसी, सोहा अली खान और जावेद जाफरी के अभिनय से सजी बीआर इंटरटेनमेंट की फिल्म मिस्टर जो भी करवालो का मुंबई का ट्रेलर लॉन्च किया गया.
निर्माता भोलाराम मालवीय और शीतल मालवीय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए इंडस्ट्री के पांच निर्देशकों डेविड धवन, कबीर खान, रोहित शेट्टी, संजय गुप्ता और इंद्र कुमार को आमंत्रित किया था. बताया जाता है कि यह अपने आप में पहली बार हुआ कि किसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए निर्देशक एक साथ आये. बॉलीवुड जगत में यह ट्रेंड चर्चा का विषय बना हुआ है. समीर तिवारी के निर्देशन में बनने वाली मिस्टर जो भी करवालो अगले साल की पहली डिटेक्टिव और कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी.