VIDEO : जॉन-वरुण की ‘ढिशूम” का पोस्टर रिलीज
मुंबई : फिल्म ‘शोले’ में एक मोटरसाइकिल और उससे जुड़ी एक ‘साइड कार’ ने दोस्ती के नगमे को नया अंदाज दिया था और अब आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ में वरुण धवन और जॉन अब्राहम वैसी की एक साइड कार वाली मोटरसाइकिल में आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी […]
मुंबई : फिल्म ‘शोले’ में एक मोटरसाइकिल और उससे जुड़ी एक ‘साइड कार’ ने दोस्ती के नगमे को नया अंदाज दिया था और अब आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ में वरुण धवन और जॉन अब्राहम वैसी की एक साइड कार वाली मोटरसाइकिल में आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी हैं.
वरुण के भाई रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोनों सितारे पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहे हैं जो कि दोस्त भी हैं. ‘ढिशूम’ के पहले पोस्टर के साथ वरुण ने ट्वीट किया, ‘धमाका, पेश कर रहे हैं कबीर और जुनैद को. तैयार रहें 29 जुलाई 2016 को ‘ढिशूम’ के लिए.’
BOOM.introducing Kabir and Junaid .Get ready to #DISHOOM on July 29th 2016.#dhawanandabraham #buddycops 👊 pic.twitter.com/JVePo8F3oi
— VarunDhawan (@Varun_dvn) December 6, 2015
जैकलीन ने भी इस पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया है. इस पोस्टर में दोनों अभिनेता ‘शोले’ जैसी मोटरसाइकिल पर किसी का पीछा कर रहे हैं और उनके साथ दूसरे अन्य पुलिसकर्मी भी हैं.