…और सोनाक्षी ने मार दिया रणवीर सिंह को थप्‍पड़!

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिंह ने फिल्‍म ‘लुटेरा’ में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद भी किया था. इस फिल्‍म के बाद दोनों की दोस्‍ती भी हो गई थी लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि जरा सी बात को लेकर सोनाक्षी ने रणवीर को थप्‍पड़ मार दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 4:19 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिंह ने फिल्‍म ‘लुटेरा’ में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद भी किया था. इस फिल्‍म के बाद दोनों की दोस्‍ती भी हो गई थी लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि जरा सी बात को लेकर सोनाक्षी ने रणवीर को थप्‍पड़ मार दिया जिससे वे हिल गये.

सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणवीर अक्षय कुमार की मिम्रिकी कर रहे हैं और सोनाक्षी परेश रावल की मिम्रिकी कर रही हैं. वीडियो में रणवीर कह रहे हैं,’ स्‍टाईल है, बाबू भइया, राजू का स्‍टाइल.’ इसपर सोनाक्षी रणवीर को थपपड़ मारते हुए कह रही हैं कि,’ ये बाबूराव का स्‍टाईल है.’

https://twitter.com/sonakshisinha/status/673441055686152193

सोनाक्षी ने यह डब्‍शमैश वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ ये बाजीराव का स्‍टाइल है…लूटेरा बाबा और बेबी रीयूनियन, जरा हटके…’. सोनाऋी जल्‍द ही दो फिल्‍में ‘फोर्स 2’ और ‘अकीरा’ में नजर आनेवाली हैं. वहीं रणवीर जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version