स्वतंत्र बहूरानियां
अनुप्रिया अनंतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवाल […]
अनुप्रिया अनंत
ऐश्वर्य राय ने भी शादी के बाद अपनी गतिविधियां जारी रखी है. टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां जल्द ही रिलीज होगी. दिव्या परिवार के साथ-साथ टी-सीरिज में भी पति का हाथ बंटाती हैं. दिव्या ने बताया कि वह बचपन से एक्सट्रा करिकुलरमें हिस्सा लेती रहती थीं और उनकी इच्छा थी कि शादी के बाद भी वह इसे जारी रखें. उनके पति ने उनका सहयोग किया और वह आगे बढ़ी. वह टी-सीरिज की पहली निर्देशिका होंगी. दरअसल, गौर करें तो फिल्म इंडस्ट्री में अधिकतर परिवार ऐसे हैं, जो शादी के बाद भी अपनी बहूरानियों को अपनी मन मर्जी से जिंदगी जीने देते हैं.
खुद दिव्या भी मानती हैं कि शादी के बाद अगर पति का साथ न मिले तो आप कुछ नहीं कर सकतीं. करीना ने कहा कि वह करवा चौथ नहीं करना चाहतीं क्योंकि वह भूखे रह कर प्यार का दिखावा नहीं करना चाहतीं, तो हंगामा बरपा. माना गया कि करीना संस्कृति का मजाक उड़ा रही हैं, लेकिन करीना की यह स्वतंत्रता जताती है कि न तो उनका परिवार और न ही उनके पति उन्हें जबरदस्ती किसी भी तरह की बंदिश में बांधना चाहते हैं. दरअसल, हर लड़की को अगर शादी के बाद स्वतंत्रता ही ससुराल से तोहफे के रूप में मिल जाये तो वह हर आसमान को छू सकती है.