भारतीय-अमेरिकी कला परिषद ने किया रशदी और मीरा नायर को सम्मानित

न्यूयॉर्क : वैश्विक कला समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता और योगदान के लिए प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी लेखक सलमान रशदी और फिल्मकार मीरा नायर को इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल द्वारा सम्मानित किया गया है. इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर परिषद ने न्यूयॉर्क शहर के विविधता से पूर्ण सांस्कृतिक परिदृश्य में परिषद की ओर से भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2013 11:49 AM

न्यूयॉर्क : वैश्विक कला समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता और योगदान के लिए प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी लेखक सलमान रशदी और फिल्मकार मीरा नायर को इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल द्वारा सम्मानित किया गया है.

इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर परिषद ने न्यूयॉर्क शहर के विविधता से पूर्ण सांस्कृतिक परिदृश्य में परिषद की ओर से भारतीय प्रस्तुतियों, दृश्यात्मक और साहित्यिक कलाओं के योगदान का जश्न मनाने के लिए इन दोनों को प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी पैथोलॉजिस्ट मंजुला बंसल के साथ सम्मानित किया.

कल इस समारोह से पहले रशदी ने कहा कि आईएएसी ने कला की विभिन्न विधाओं में भारतीय-अमेरिकियों को मंच देने के लिए अमूल्य योगदान दिया है.बंसल ने कहा कि आईएएसी ने ‘हमारे अपनाए गए देश-अमेरिका’ में कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए इस मंच का प्रयोग किया है.

आईएएसी उत्तरी अमेरिका में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए थियेटर, नृत्य, संगीत, फिल्म, लोककलाओं, साहित्य और फैशन समेत कला की विभिन्न विधाओं का प्रतिनिधित्व करता है.

Next Article

Exit mobile version