13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”खंडाला गर्ल” रानी मुखर्जी के घर आई नन्‍ही परी, नाम रखा ”अदिरा”

मुबंई : बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी मां बन गई हैं. उन्‍होंने बुधवार सुबह ब्रीच कैन्डी अस्पताल में एक बेटी को जन्‍म दिया. बेटी का नाम अदिरा रखा गया है. रानी और आदित्‍य चोपड़ा की यह पहली संतान है और बेटी का नाम दोनों के नामों के पहले अक्षर को जोड़ कर रखा गया है. रानी […]

मुबंई : बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी मां बन गई हैं. उन्‍होंने बुधवार सुबह ब्रीच कैन्डी अस्पताल में एक बेटी को जन्‍म दिया. बेटी का नाम अदिरा रखा गया है. रानी और आदित्‍य चोपड़ा की यह पहली संतान है और बेटी का नाम दोनों के नामों के पहले अक्षर को जोड़ कर रखा गया है.

रानी और यशराज बैनर के हेड और फिल्‍मकार आदित्‍य की शादी अप्रैल 2014 को हुई थी. आपको बता दें कि रानी की यह पहली शादी है जबकि आदित्‍य की यह दूसरी शादी है. आदित्‍य ने अपनी पत्‍नी पायल खन्ना से 2009 में तलाक ले लिया था. रानी और आदित्‍य की इस खुशी में बॉलीवुड के कई स्टार भी शामिल हुए है. उन्‍होंने ट्विटर के जरिये दोनो को इस नन्‍ही परी के आगमन पर बधाई दी है.

https://twitter.com/karanjohar/status/674462390608637952

रानी ने ‘ब्‍लैक’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘नो वन किल्‍ड जेसिका’, ‘साथिया’, ‘हम-तुम’, ‘चलते चलते’, ‘बंटी और बबली’ जैसी फिल्‍मों में रानी मुखर्जी ने शानदार अभिनय किया था. 18 सालों के लंबे फिल्मी करियर में रानी को कई उपलब्धि‍यां मिलीं. फिल्‍म ब्‍लैक और हम-तुम के लिए रानी को फिल्‍मफेयर के तरफ से बेस्‍ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.

शादी के बाद रानी ने आदित्‍य चोपड़ा की फिल्‍म ‘मर्दानी’ किया. इस फिल्म के माध्‍यम से रानी ने गर्ल ट्रैफिकिंग के खिलाफ आवाज उठाती एक महिला पुलिस की दमदार भूमिका निभायी. फिल्‍म में रानी के अभिनय की खूब वाहवाही हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें