जानें रणवीर सिंह की कौन से चाहत हुई पूरी ?
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म उद्योग में आये हुये अभी सिर्फ पांच वर्ष ही हुए हैं और उन्होंने बडे पर्दे पर एक ऐतिहासिक भूमिका को निभाकर अपने करियर में एक बडी छलांग भी लगाई है लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह हमेशा से जानते थे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म उद्योग में आये हुये अभी सिर्फ पांच वर्ष ही हुए हैं और उन्होंने बडे पर्दे पर एक ऐतिहासिक भूमिका को निभाकर अपने करियर में एक बडी छलांग भी लगाई है लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह हमेशा से जानते थे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘बाजीराव मस्तानी” में काम करने के उनके निर्णय के अच्छे नतीजे आएंगे.
फिल्म में 30 वर्षीय रणवीर ने मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव की भूमिका निभाई है. रणवीर ने कहा, ‘अपने करियर के महत्वपूर्ण मोड पर, एक फिल्म को एक वर्ष से अधिक समय देना, कुछ और नहीं करना, सिर के बाल मुंडवा लेना…… इस फिल्म ने जितना समय लिया, उतने समय में आप तीन फिल्में कर सकते हैं. यह एक बडा दांव है…यह जोखिम उठाना है लेकिन कहीं न कहीं मैं जानता था इसके अच्छे नतीजे आएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इस फिल्म में काम करने का निर्णय लिया तो बहुत सारे शुभचिंतकों, सलाहकारों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इस फिल्म को करने को लेकर आश्वस्त हूं और अब इसका ट्रेलर सामने आने के बाद वे सभी इसे देखकर समझ गये कि मैंने इस फिल्म में काम क्यों किया.’ रणवीर ने कहा कि वह हमेशा से ही पर्दे पर एक योद्धा और एक गैंगस्टर की भूमिका निभाना चाहते थे. अब पेशवा बाजीराव की भूमिका निभा कर उनकी एक चाहत तो पूरी हो गई है.