हैदर से जुड़े इरफान
सात खून माफ और मकबूल जैसी विशाल की फिल्मों से जुड़े रहे इरफान अब फिल्म हैदर से भी जुड़ने जा रहे हैं. जी हां, वे फिल्म में मेहमान के रूप में नजर आयेंगे. इस फिल्म में तब्बू, शाहिद कपूर व श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं और खबर है कि विशाल इस बात से […]
सात खून माफ और मकबूल जैसी विशाल की फिल्मों से जुड़े रहे इरफान अब फिल्म हैदर से भी जुड़ने जा रहे हैं. जी हां, वे फिल्म में मेहमान के रूप में नजर आयेंगे. इस फिल्म में तब्बू, शाहिद कपूर व श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं और खबर है कि विशाल इस बात से खुश हैं कि उन्हें फिर से इरफान के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.