जन्‍मदिन विशेष : अपने ”अंदाज” से छाये दर्शकों के दिलों में

मुंबई : हिंदी फिल्मों के महान अभिनेता दिलीप कुमार आज 93 वर्ष के हो गए और वह चेन्नई में आए बाढ पीडितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए अपना जन्मदिन शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे. उनकी पप्‍नी सायरा बानो वैसे भी दिलीप कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के पक्ष में नहीं है क्योंकि उन्हें लगता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 11:21 AM

मुंबई : हिंदी फिल्मों के महान अभिनेता दिलीप कुमार आज 93 वर्ष के हो गए और वह चेन्नई में आए बाढ पीडितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए अपना जन्मदिन शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे. उनकी पप्‍नी सायरा बानो वैसे भी दिलीप कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के पक्ष में नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि जब भी उनका जन्मदिन मनाया जाता है तो वह बीमार पड़ जाते हैं.

सायरा को बताया, ‘हम इस वर्ष केवल परिवार के साथ शांतिपूर्वक जन्मदिन बनाएंगे. वह चेन्नई में हुई त्रासदी से दु:खी हैं. यह एक बडी त्रासदी है और हमें नहीं लगता कि इस समय कोई भी खुशी मनाना सही होगा. मुझे लगता है कि हम जब भी उनका जन्मदिन मनाते हैं, वह बीमार पड जाते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें किसी की बुरी नजर लग जाती है क्योंकि जन्मदिन मनाते ही उनका स्वास्थ्य बिगड जाता है.’

जन्‍मदिन विशेष : अपने ''अंदाज'' से छाये दर्शकों के दिलों में 3

दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अभिनेता के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी जिसका निर्माण बॉम्बे टॉकीज ने किया था. दिलीप कुमार ने अपने छह दशक के अभिनय करियर में अलग अलग तरह की फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा. उन्होंने रोमांटिक फिल्म ‘अंदाज’ (1949), रोमांच से भरभूर फिल्म ‘आन’ (1952), नाटकीय फिल्म ‘देवदास’ (1955), हास्य फिल्म ‘आजाद’ (1955), ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) और सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म ‘गंगा जमुना’ (1961) में अपने अभिनय के अलग अलग रंग बिखेरे.

जन्‍मदिन विशेष : अपने ''अंदाज'' से छाये दर्शकों के दिलों में 4

‘बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग’ के नाम से प्रसिद्ध दिलीप कुमार ने ‘क्रांति’ (1981), ‘शक्ति’ (1982), ‘कर्मा’ (1986) और ‘सौदागर’ (1991) जैसी कई फिल्मों में काम किया. उनकी अंतिम फिल्म ‘किला’ (1998) है. भारत सरकार ने भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्मभूषण, 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और इस वर्ष पद्म भूषण से नवाजा.

पाकिस्तान सरकार ने भी उन्हें 1997 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान ए इम्तियाज से सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version