11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें माधुरी ने किन अभिनेत्रि‍यों के डांस की तारीफ की

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का मानना है कि आज के समय में युवा कलाकार नृत्य समेत हर चीज की अच्छी तैयारी के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं जबकि उनके समय में यह एक मुश्किल लडाई थी. 48 वर्षीया अभिनेत्री ने अपना एक मशहूर और यादगार गाना ‘हमको आज कल है….’ के […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का मानना है कि आज के समय में युवा कलाकार नृत्य समेत हर चीज की अच्छी तैयारी के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं जबकि उनके समय में यह एक मुश्किल लडाई थी. 48 वर्षीया अभिनेत्री ने अपना एक मशहूर और यादगार गाना ‘हमको आज कल है….’ के लिए नृत्य सीखने के दौरान हुई परेशानी को याद किया.

माधुरी ने कहा, ‘मैंने एक अलग तरह की नृत्य शैली में प्रशिक्षण लिया था… मैंने कथक में प्रशिक्षण लिया था. यह बहुत अच्छा है जब आप इस उद्योग में आ रहे हैं तो आपको सबकुछ आना चाहिए और हमारे साथ ऐसा नहीं था.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं जिसे आप हर दिन सीखते हैं. मुझे याद है मैं ‘हमको आज कल है…’ गाने के लिए नृत्य कर रही थी और शुरआत में ही मुझे नीचे फर्श पर गिरना था.’ माधुरी ने कहा, ‘कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई अभिनेत्रियां अच्छा नृत्य करती हैं. एक कार्यक्रम में आलिया भट्ट के नृत्य को देखकर मैं आश्चर्यचकित थी. श्रद्धा कपूर ने ‘एबीसीडी 2′ में अच्छा नृत्य किया है.’

माधुरी ने कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि इसे कैसे करना है और एक बार जब मैं इसके लिए अभ्यास कर रही थी तब फर्श से मेरा सिर जोर से टकरा गया और सिर में सूजन आ गई थी.’ बेहतरीन नृत्य कौशल के लिए पहचानी जानी वाली माधुरी, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्रियों के नृत्य करने के अंदाज से बहुत प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा ‘हम जरुरत के अनुसार सीखते गए. इसलिए वह मुश्किल समय था. पहले सब आसान भी नहीं था लेकिन आज है. आज तो डान्स स्टूडियो और डान्स विद माधुरी (ऑनलाइन नृत्य अकादमी) भी है जहां प्रतिभा को निखारा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें