कंगना रानावत प्रेरित करती हैं: आकांक्षा शिवहरे

नई दिल्ली : स्तन कैंसर को पछाड़कर एक बार फिर रजतपट पर वापसी कर रही नवोदित अभिनेत्री आकांक्षा शिवहरे ने कहा है कि कंगना रानावत उन्हें प्रेरित करती हैं और जीवन में एक मकाम हासिल करने की प्रेरणा देती हैं. अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘टूबी आर नाट टूबी’ की शूटिंग के लिए दिल्ली आयी आकांक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 10:56 AM

नई दिल्ली : स्तन कैंसर को पछाड़कर एक बार फिर रजतपट पर वापसी कर रही नवोदित अभिनेत्री आकांक्षा शिवहरे ने कहा है कि कंगना रानावत उन्हें प्रेरित करती हैं और जीवन में एक मकाम हासिल करने की प्रेरणा देती हैं.

अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘टूबी आर नाट टूबी’ की शूटिंग के लिए दिल्ली आयी आकांक्षा ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे कंगना रानावत बेहद प्रभावित करती हैं और जिंदगी में एक मकाम हासिल करने की प्रेरणा देती है. वह :कंगना: फिल्मी पृष्ठभूमि की नही थीं, लेकिन अपने आत्मविश्वास और लगन के कारण उन्होंने फिल्मी दुनिया में एक अलग मकाम हासिल किया. ऐसे लोगों पर गर्व होता है.’’

आकांक्षा ने 2008 में टीवी सीरियल ‘आत्मजा’ से अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मोद्योग की तरफ रुख कर लिया और ‘इडिआसलू कथा’ एवं ‘नीलू कानू’ फिल्मों में अभिनय किया.

ग्वालियर की रहने वाली अभिनेत्री ने बताया कि जिंदगी में सब कुछ आसान चल रहा था, तभी करीब दो साल पहले पता चला कि उन्हें स्तन कैंसर हो गया है और इसके बाद उनके सभी सपने चकनाचूर हो गये.

उन्होंने बताया कि कैंसर के इलाज की दुरुह प्रक्रिया से गुजरने के दौरान उनके बाल झड़ गये थे और वह बेहद चिड़चिडी हो गयी थी. इसके बाद वह ग्लैमर की दुनिया में वापसी के बारे में सोच भी नहीं सकती थी.

Next Article

Exit mobile version