15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य चोपडा के निर्देशन में काम करना गौरव का विषय : रणवीर

मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जो निर्देशक आदित्य चोपडा के निर्देशन में काम करने जा रहे हैं और वह इसे लेकर काफी गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं. चोपडा ने अभी तक अपने सभी फिल्मों ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें, ‘रब ने बना दी जोडी’ में […]

मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जो निर्देशक आदित्य चोपडा के निर्देशन में काम करने जा रहे हैं और वह इसे लेकर काफी गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं. चोपडा ने अभी तक अपने सभी फिल्मों ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें, ‘रब ने बना दी जोडी’ में केवल शाहरुख खान को निर्देशित किया है. हालांकि, रणवीर (30) किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. रणवीर ने बताया, ‘‘कोई दबाव नहीं है. मैं खुश हूं, काफी उर्जा है, उत्साहित हूं.

यह एक रोमांटिक फिल्म है. आदित्य चोपडा की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने को लेकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.” ‘बेफ्रिक’ फिल्म में काम कर रहे ‘गुंडे’ के अभिनेता काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रुप से यह मेरे लिए एक बडा फिल्म है… एक लंबी छलांग है, कैरियर को आगे बढाने के लिए यह एक बडा कदम है. ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी एक बडी फिल्म करने के बाद एक आदमी खुद से सोचता है… आगे क्या… अगली फिल्म भी आपको उत्साहित कर रही है और तो जबाव है हां… आदित्य चोपडा की अगली फिल्म। इसमें अधिक उत्साह है.”

यश चोपडा की 27 सितंबर को 83 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आदित्य चोपडा ने ‘बेफ्रिक’ फिल्म की घोषणा की थी. रणवीर और वाणी कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग पेरिस में की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें