भारत-पाक को करीब लाएगी ‘टोटल सियप्पा’ : अली जफर
मुंबई : पाकिस्तानी कलाकार अली जफर का मानना है कि उनकी अगली फिल्म ‘टोटल सियप्पा’ भारत और पाकिस्तान को करीब लाएगी.फिल्म की कहानी लंदन की है जो एक पाकिस्तानी लड़के के भारतीय पंजाबी परिवार की एक लड़की से मिलने जाते वक्त होने वाली घटनाओं तथा अन्य उथल पुथल से जुड़ी है. अली ने कहा कि […]
मुंबई : पाकिस्तानी कलाकार अली जफर का मानना है कि उनकी अगली फिल्म ‘टोटल सियप्पा’ भारत और पाकिस्तान को करीब लाएगी.फिल्म की कहानी लंदन की है जो एक पाकिस्तानी लड़के के भारतीय पंजाबी परिवार की एक लड़की से मिलने जाते वक्त होने वाली घटनाओं तथा अन्य उथल पुथल से जुड़ी है. अली ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के लोग इस फिल्म का भरपूर आनंद उठाएंगे.