सलमान खान अच्छे इंसान हैं जो रिश्तों को अहमियत देते हैं : कबीर खान

मुंबई : फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि अभिनेता सलमान खान एक अच्छे इंसान हैं जो रिश्तों को अहमियत देते हैं. कबीर ने सलमान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. हाल ही में ‘दबंग’ के कलाकार सलमान को बम्बई उच्च न्यायालय ने 2002 के हिट एंड रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 10:11 AM

मुंबई : फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि अभिनेता सलमान खान एक अच्छे इंसान हैं जो रिश्तों को अहमियत देते हैं. कबीर ने सलमान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. हाल ही में ‘दबंग’ के कलाकार सलमान को बम्बई उच्च न्यायालय ने 2002 के हिट एंड रन मामले में आरोपों से बरी कर दिया जिसके लिए कबीर खान ने काफी खुशी जताई.

बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड समारोह में कबीर ने कहा, ‘मैं सलमान को करीब से जानता हूं. हमने दो फिल्में साथ की हैं, लेकिन पूर्व में वे मेरी अन्य फिल्मों में भी मेरी सहायता कर चुके हैं. उन्होंने मेरा सहयोग किया है. वह एक अच्छे इंसान हैं. वह रिश्तों को महत्व देते हैं. मैं सेट के बाहर भी उनके साथ समय बिताना पसंद करता हूं.’

सलमान इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने एक रेसलर की भूमिका निभाई है. इसके अलावा सलमान टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ को भी होस्‍ट कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version