सेज के निधन के बाद धर्मेंद्र-हेमा का परिवार शोक में डूबा
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का परिवार अपने पैट सेज (पालतू कुत्ता) के निधन हो जाने के बाद शोक में है. सेज का निधन सोमवार को हो गया था. इसकी जानकारी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकांउट पर दी. सेज परिवार के सदस्य जैसा ही था और सभी उसे बेहद प्यार करते थे. हेमा ने सेज […]
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का परिवार अपने पैट सेज (पालतू कुत्ता) के निधन हो जाने के बाद शोक में है. सेज का निधन सोमवार को हो गया था. इसकी जानकारी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकांउट पर दी. सेज परिवार के सदस्य जैसा ही था और सभी उसे बेहद प्यार करते थे. हेमा ने सेज की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.
हेमा मालिनी ने लिखा,’ आज सुबह हमारा प्रिय सेज हमें छोड़ कर चला गया. वह हमारे परिवार का अद्भुत सदस्य था, सभी का प्यारा था. इस दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं.’
This is our darling Sage pic.twitter.com/VZijUYuByv
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 14, 2015
उन्होंने आगे लिखा,’ वह हमारी जिंदगी का हिस्सा था. वह सबके आसपास उछलता-कूदता था वह चला गया. यह कठिन समय है, जब हमारा पालतू जानवर अचानक चला गया. इस नुकसान की भरपाई में सक्षम नहीं हैं. हेमा मालिनी ने अपने एक और दूसरे पालतू गिप्सी के साथ सेज की एक तस्वीर साझा की है.
Here with his soulmate Gipsy pic.twitter.com/1vWWxKV7Rm
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 14, 2015