नसीरूद्दीन शाह के साथ अंतरंग दृश्य करते हुए शर्म से लाल हुई माधुरी

मुंबई :फिल्म "डेढ़ इश्किया" में अभिनेता नसरूद्दीन शाह के साथ काम कर रही एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कहना है कि वह फिल्म मे अभिनेता के साथ काम करने कम्फर्ट थी लेकिन उनके साथ इंटिमेंट सीन करते समय उसे शर्म आई. डेढ़ इश्किया 2010 में आयी फिल्म ‘इश्किया’ का सीक्वल है . नसीरूद्दीन शाह और अरशद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 1:14 PM

मुंबई :फिल्म "डेढ़ इश्किया" में अभिनेता नसरूद्दीन शाह के साथ काम कर रही एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कहना है कि वह फिल्म मे अभिनेता के साथ काम करने कम्फर्ट थी लेकिन उनके साथ इंटिमेंट सीन करते समय उसे शर्म आई.

डेढ़ इश्किया 2010 में आयी फिल्म ‘इश्किया’ का सीक्वल है . नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी पिछली फिल्म के अपने किरदार में ही हैं जबकि माधुरी और हुमा कुरैशी इसमें नए चेहरे हैं .फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर माधुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके साथ काम करते हुए मुझे घबराहट नहीं हुई . उनकी आंखों में प्रबल भावनाएं होती हैं . जब भी हमने कोई अंतरंग सीन किया मैं लजा गई . वह एक प्राकृतिक अभिनेता हैं, उनके साथ अभिनय करते हुए आपको सिर्फ प्रतिक्रिया देनी होती है.’’

Next Article

Exit mobile version