हिरानी ने किया खुलासा, बोले,” मुन्नाभाई एमबीबीएस में…”

मुंबई : फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में वह अभिनेता आर माधवन के साथ कॉमेडी ड्रामा को टीवी धारावाहिक के तौर पर बनाना चाहते थे. 2003 में आयी मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त ने एक पसंद किये जाने वाले बदमाश की भूमिका निभाई थी और इस फिल्म ने अभिनेता के करियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:06 AM

मुंबई : फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में वह अभिनेता आर माधवन के साथ कॉमेडी ड्रामा को टीवी धारावाहिक के तौर पर बनाना चाहते थे. 2003 में आयी मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त ने एक पसंद किये जाने वाले बदमाश की भूमिका निभाई थी और इस फिल्म ने अभिनेता के करियर में जान फूंक दी थी.

हालांकि, हिरानी ने कहा कि असल में फिल्म पहले टीवी सीरीज के तौर पर करने की योजना थी और मुख्य भूमिका के लिए उन्होंने माधवन से संपर्क किया था.

हिरानी ने कहा, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस को फिल्म के तौर पर बनाने से कुछ साल पहले मैंने इसे एक धारावाहिक के तौर पर लिखा था. मैं इस पर धारावाहिक बनाना चाहता था उस समय मैडी (माधवन) कई धारावाहिक कर रहे थे, टेलीविजन पर वह बडे स्टार थे और मैंने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत व्यस्त हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं कर पाउंगा’.’

हिरानी ने कहा, ‘अगर वह राजी हो गए होते तो मुन्नाभाई फिल्म के तौर पर नहीं बनती.’ इस पर माधवन ने कहा, ‘मुझे (फिल्म के) बेहतर भविष्य के बारे में पता था.’ दोनों ‘साला खडूस’ के लांच के वक्त बोल रहे थे. हिरानी ने इस फिल्म का सह निर्माण किया है और माधवन ने इसमें भूमिका निभाई है.

Next Article

Exit mobile version