बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. हाल ही में अपने एक बयान में रणवीर ने यह खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर की शुरुआत की थी और उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था.
रणवीर ने कहा,’ शुरुआती दिनों में एक शख्स ने मुझे रात करीब 8 बजे अंधेरी स्थित अपने घर बुलाया. उसने मुझे कहा कि आपको इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए आपको स्मार्ट होना होता है. ऐसे लोग बहुत आगे जाते हैं. आपको स्मार्ट बनने के साथ-साथ सेक्सी भी बनना पड़ेगा.’
पढें :क्यों बिग बी ने हाथ जोड़कर मांगी पत्रकार से माफी?
रणवीर ने आगे बताया,’ उस सज्जन ने मुझे कहा कि मैं तुम्हें इस ऑफिस भेजूंगा उस ऑफिस भेजूंगा. उनकी ऐसी बातों को सुनकर मुझे झटका लगा. बाद में मुझे समझ आया कि वे वास्तव में मुझसे क्या चाहते थे. उन्होंने मुझसे बहुत समाझौता करने की कोशिश की लेकिन मैं उनकी बातों में नहीं आया.’
रणवीर ‘बाजीराव मस्तानी’ में बाजीराव पेशवा का किरदार नि भाते नजर आयेंगे. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. फिल्म इसी 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.