अब होगा टोटल सियापा

अभिनेता अली जफर और अभिनेत्री यामी गौतम ने यहां अपनी आनेवाली फिल्म ‘टोटल सियापा’ का ट्रेलर सोमवार को जारी किया. फिल्म के निर्देशक ई. निवास को इस बात का पक्का यकीन है कि फिल्म की विषय वस्तु ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. फिल्म के कथाकार नीरज पांडे कहते हैं कि दोनों उम्दा कलाकारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 8:12 AM

अभिनेता अली जफर और अभिनेत्री यामी गौतम ने यहां अपनी आनेवाली फिल्म ‘टोटल सियापा’ का ट्रेलर सोमवार को जारी किया. फिल्म के निर्देशक ई. निवास को इस बात का पक्का यकीन है कि फिल्म की विषय वस्तु ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

फिल्म के कथाकार नीरज पांडे कहते हैं कि दोनों उम्दा कलाकारों को पर्दे पर एक साथ लाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. पांडे ने सोमवार को फिल्म के ट्रेलर लांच पर संवाददाताओं को बताया, "मेरे हिसाब से फिल्म के लिए उन दोनों का चुनाव बिल्कुल सही था. वे दोनों फिल्म में पति-पत्नी का किरदार ही निभा रहे हैं. ऐसा किरदार उन्होंने इससे पहले किसी फिल्म में नहीं किया है. फिल्म में उन दोनों का होना महत्वपूर्ण और सुखद है."

अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा, "टोटल सियापाउनकी पहली फिल्म से बेहद अलग है." उन्होंने फिल्म विक्की डोनरसे बॉलीवुड में कदम रखा था.उन्होंने कहा, "विक्की डोनरएक बंगाली लड़की और पंजाबी लड़के की कहानी थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. हम दोनों फिल्मों की तुलना नहीं कर सकते, क्योंकि दोनों एक दूसरे से बेहद अलग हैं."

Next Article

Exit mobile version