यूनानी फिल्म में भारतीय देवी का किरदार निभा रही हैं नीतू चंद्रा
पणजी :भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा अब एक यूनानी फिल्म में पदार्पण कर रही हैं जिसमें वह प्रेम की भारतीय देवी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म का शीर्षक ‘ब्लॉक 12’ है और इसका निर्देशन काइरियाकोस तोफाराइड्स ने किया है. इस फिल्म को […]
पणजी :भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा अब एक यूनानी फिल्म में पदार्पण कर रही हैं जिसमें वह प्रेम की भारतीय देवी का किरदार निभा रही हैं.
इस फिल्म का शीर्षक ‘ब्लॉक 12’ है और इसका निर्देशन काइरियाकोस तोफाराइड्स ने किया है. इस फिल्म को इस वर्ष आईएफएफआई के सिनेमा ऑफ द वल्र्ड वर्ग में शामिल किया गया है.नीतू ने कहा, ‘‘ इसकी पटकथा पांच वर्ष पहले लिखी गई थी। यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म है और इसमें मैं एक भारतीय देवी का किरदार निभा रही हूं। यह एक खूबसूरत प्रेमकथा है.’’
भारत और यूनान के फिल्म उद्योगों में अंतर के बारे में पूछे जाने पर 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ वहां के लोग अधिक अनुशासित हैं. वे समय पर शूटिंग शुरु करते हैं लेकिन भारत का फिल्म उद्योग यूनान से काफी अमीर है.’’