कादर खान के बेटे ने संभाली निर्देशन की बागडोर

पणजी:मशहूर अभिनेता-लेखक कादर खान के बेटे शहनवाज खान ने निर्देशन की बागडोर संभाल ली है और उन्होंने हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में ‘इन योर्स आर्म्स’ नामक फिल्म बनायी है.भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान यहां एनएफडीसी फिल्म बाजार में यह फिल्म दिखायी गयी. फिल्म की कहानी कॉलेज के प्रेमी जोड़ों की है, जो शादी करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 1:57 PM

पणजी:मशहूर अभिनेता-लेखक कादर खान के बेटे शहनवाज खान ने निर्देशन की बागडोर संभाल ली है और उन्होंने हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में ‘इन योर्स आर्म्स’ नामक फिल्म बनायी है.भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान यहां एनएफडीसी फिल्म बाजार में यह फिल्म दिखायी गयी. फिल्म की कहानी कॉलेज के प्रेमी जोड़ों की है, जो शादी करते हैं और बाद में उनकी शादी टूट जाती है.

शहनवाज ने कहा कि वह सतीश कौशिक और विक्रम भट्ट के साथ सह निर्देशन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी नाटकों का निर्देशन किया है, लेकिन यह पहली मर्ताबा है कि मैंने एक फिल्म निर्देशक के तौर पर हाथ आजमाया है.उन्होने बताया कि पहली बार है जब उनके पिता सहित परिवार के तीन पीढ़ियां इस फिल्म से जुड़े हैं.शहनवाज ने बताया कि मेरे पिता के अलावा, मेरा भाई सरफराज और उसका आठ वर्षीय बेटा भी इस फिल्म से जुड़ा हुआ है.फिल्म के प्रदर्शित होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version