बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने असहिष्णुता वाले बयान पर हाल ही में एक कार्यक्रम में माफी मांगी. लेकिन बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख का नाम लिये बिना उनपर निशाना साधा है. आपको बता दें कि अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख ने देश के माहौल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश का माहौल बिगड़ा हुआ है.
विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,’ अपने किये पर उन्हें अब पश्चाताप हो रहा है, देश भक्तों की एकता ने नालायकों की अक्ल ठिकाने लगा दी है. ‘सत्यमेव जयते.” इससे पहले भी विजयर्गीय ने शाहरुख को देशद्रोही तक कह दिया है.
अपने किये पर उन्हें अब पश्चाताप हो रहा है, देश भक्तों की एकता ने नालायकों की अक्ल ठिकाने लगा दी है।
"सत्यमेव जयते"— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 17, 2015
शाहरुख ने आगे कहा,’ मैंने कभी ऐसा नहीं बोला है. भारत में सबकुछ सही है. कुछ लोग कहेंगे कि मेरी फिल्म आ रही है इसलिये मैं ऐसा बोल रहा हूं. लेकिन देश में कहीं असहिष्णुता नहीं है. लोग अपनी मर्जी से मेरी फिल्म देख सकते हैं नहीं भी देख सकते हैं लेकिन मैं बस यहीं चाहता हूं कि सबलोग अच्छे से रहें.’