”Dilwale” Vs ”Bajirao Mastani”: सिनेमाघरों में आज होगी भिडंत
18 दिसंबर यानि आज दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है. एक तरफ शाहरुख-काजोल की रोमांटिक जोड़ी से सजी फिल्म ‘दिलवाले’ है तो दूसरी तरफ बाजीराव और मस्तानी की सच्ची प्रेमकहानी पर आधारित फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ है. ‘बाजीराव मस्तानी’ में लीड रोल प्ले कर रहे हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जो अपनी पिछली […]
18 दिसंबर यानि आज दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है. एक तरफ शाहरुख-काजोल की रोमांटिक जोड़ी से सजी फिल्म ‘दिलवाले’ है तो दूसरी तरफ बाजीराव और मस्तानी की सच्ची प्रेमकहानी पर आधारित फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ है. ‘बाजीराव मस्तानी’ में लीड रोल प्ले कर रहे हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जो अपनी पिछली फिल्म से दर्शकों को हैरान कर चुके हैं. दोनों ही फिल्मों के अपने-अपने दर्शक हैं लेकिन दोनों ही फिल्मों के निर्माताओं को दर्शकों को बंटने डर तो सता ही रहा होगा.
‘दिलवाले’ की स्टारकास्ट
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख और काजोल की रोमांटिक जोड़ी के साथ-साथ वरुण धवन और कृति शैनन की नयी जोड़ी भी नजर आयेगी. फिल्म में जॉनी लीवर और बोमन ईरानी भी दर्शकों को हंसाते नजर आयेंगे. वरुण ने शाहरुख के छोटे भाई का किरदार निभाया है.
‘बाजीराव मस्तानी’ की स्टारकास्ट
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटिड इस फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा ‘मैरीकोम’ स्टार प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में रणवीर ने पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया है. वहीं प्रियंका ने उनकी पहली पत्नी काशीबाई और दीपिका ने बाजीराव की दूसरी पत्नी मस्तानी का किरदार निभाया है.
एक रोमांटिक-हास्य ड्रामा तो दूसरी ऐतिहासिक प्रेमकहानी
‘दिलवाले’ जहां एक हास्य-रोमांटिक कहानी होगी. वहीं ‘बाजीराव मस्तानी’ ऐतिहासिक प्रेमकहानी पर आधारित फिल्म होगी. ‘दिलवाले’ में शाहरुख-वरुण का एक्शन देखने को मिलेगा वहीं ‘बाजीराव…’ में रणवीर-दीपिका युद्धभूमि में तलवारबाजी और घुडसवारी करते नजर आयेंगे.
अब देखना दिलचस्प होगा कि दो बड़ी फिल्मों के रिलीज होने का फायदा किसकों मिलता है और किसे नुकसान होता है.