Loading election data...

‘नीरजा” की शूटिंग के दौरान तनाव में थी : सोनम कपूर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘नीरजा’ में अभिनय करने के दौरान तनाव में थी. यह फिल्म लोगों की जान बचाते समय अपनी जान गंवाने वाली एक विमान परिचालिका के जीवन पर आधारित है. राम माधवानी वरिष्ठ विमान परिचालिका नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित एक फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:35 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘नीरजा’ में अभिनय करने के दौरान तनाव में थी. यह फिल्म लोगों की जान बचाते समय अपनी जान गंवाने वाली एक विमान परिचालिका के जीवन पर आधारित है. राम माधवानी वरिष्ठ विमान परिचालिका नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं.

नीरजा ने कराची में 1986 में पैन एम विमान के अपहरण के दौरान 360 लोगों की जान बचायी थी. नीरजा सबसे कम उम्र की और पहली महिला बनीं जिन्हें मरणोपरांत प्रतिष्ठित अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. ‘खूबसूरत’ की अभिनेत्री ने कहा कि पूरे शूटिंग के दौरान वह यह सोचकर तनाव में थीं कि क्या वह इस भूमिका के साथ न्याय कर पा रही हैं या नहीं.

सोनम ने बताया, ‘यह भावनात्मक रुप से बहुत थका देने वाली फिल्म थी. यह महत्वपूर्ण है कि इस कहानी को बताया जाए. यह इस लडकी की कहानी है, जो सबसे कम उम्र की लडकी है जिसे अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. वह एक आम लडकी थी… उसने थोडी बहुत मॉडलिंग की. उसमें दुनिया को बचाने का साहस था.’ 30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनमें और नीरजा में काफी समानताएं हैं.

Next Article

Exit mobile version