संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और रोहित शेट्टी की फिल्म‘दिलवाले’आज बॉक्स ऑफिस पर एकदूसरे को टक्कर दे रही हैं लेकिन दोनो ही फिल्मों को विरोध करनेवाले लोगों का भी सामना करना पड़ रहा है. देश के कई हिस्सों में दोनों फिल्मों के विरोध को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुणे के एक सिनेमाघर में ‘बाजीराव मस्तानी’ के तीन शो रद्द करने पड़े हैं. जानें क्यों हो रहा है इन फिल्मों को विरोध…
1. फिल्म ‘दिलवाले’ को रिलीज के पहले ही दिन विरोध का सामना करना पडा है. दरअसल शाहरुख ने अपने जन्मदिन के मौके पर ‘असहिष्णुता’ को लेकर एक बयान दिया था उसी बयान को लेकर उनका विरोध हो रहा है. हालांकि कुछ ही दिनों पहले शाहरुख ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश में कही ‘असहिष्णुता’ नहीं है. साथ ही उन्होंने माफी मांगते हुए यह भी कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं.
2. वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल में भी बीजेपी के युवा मोर्चा द्वारा फिल्म ‘दिलवाले’ का कड़ा विरोध किया जा रहा है. फिल्म के पोस्टर्स तक फाड़ दिये गये है.बीजेपी फिल्म ‘दिलवाले’ के विरोध में बिहार (पटना) में भी प्रदर्शन कर रही है.
3. ‘दिलवाले’ के विरोध में कुछ ऐसा ही नजारा अहमदाबाद में भी देखने को मिला. शाहरुख के ‘असहिष्णुता’ वाले बयान को लेकर यहां लोगों ने बैनर के जरिये अपना गुस्सा जाहिर किया.
4. पुणे के सिटी प्राइड थियेटर में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के फर्स्ट शो को रद्द कर दिया गया. शो सुबह के आठ बजे से शुरू होने वाला था जिसे भाजपा के विरोध के बाद रद्द करना पड़ा. भाजपा सांसद अनिल शिरोले ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि फिल्मकारों को ऐतिहासिक विषयों पर फिल्म बनाने से पहले अच्छी तरह उसको समझना चाहिए. उन्हें इतिहास की जानकारी भी होनी चाहिए.
5. बीजेपी के युवा मोर्चा का फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का आरोप है इस फिल्म में पेशवा की छवि को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.