21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्‍म रिव्‍यू ”दिलवाले” : ”दिल से देखें दिमाग से नहीं”

II उर्मिला कोरी II फ़िल्म : दिलवाले निर्माता : गौरी खान निर्देशक : रोहित शेट्टी कलाकार : शाहरुख़ खान, काजोल, वरुण धवन, कृति शेनॉन, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर रेटिंग : ढाई डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्‍टर शाहरुख़ खान की सुपरहिट जोड़ी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद ‘दिलवाले’ में एकबार फिर साथ नज़र आ रही […]

II उर्मिला कोरी II

फ़िल्म : दिलवाले

निर्माता : गौरी खान

निर्देशक : रोहित शेट्टी

कलाकार : शाहरुख़ खान, काजोल, वरुण धवन, कृति शेनॉन, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर

रेटिंग : ढाई

डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्‍टर शाहरुख़ खान की सुपरहिट जोड़ी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद ‘दिलवाले’ में एकबार फिर साथ नज़र आ रही है. एक्शन और कॉमेडी रोहित का जॉनर हैं, किंग खान रोमांस के बादशाह माने जाते हैं तो ऐसे में लाजिमी है कि उनकी फ़िल्म में इसका मिलाजुला रूप देखने को मिलेगा. थोडा एक्शन, थोड़ी कॉमेडी, थोडा रोमांस, थोड़ी ट्रेजेडी. बॉलीवुड का सारा मसाला इस फ़िल्म में है सिर्फ कहानी नहीं है. फिल्‍म में दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है बस आप उसे आराम से रिलेक्‍स होकर देख सकते हैं. कहानी पूरी तरह से प्रेडिक्टेड है.

फ़िल्म का क्लाइमेक्स फ्लैट है. फ़िल्म की कहानी राज (शाहरुख़) की है जो गोआ में अपने छोटे भाई वीर (वरुण) के साथ है. राज भोला भाला सा है उसका अपना गैराज है. सबकुछ हैप्पी सा है इसी बीच वीर की ज़िन्दगी में इशिता (कृति) आती है और कुछ देर में सबकुछ बदल जाता है. इशिता की बड़ी बहन मीरा (काजोल) से राज का एक अतीत जुड़ा है क्या है वह अतीत इसी के इर्द गिर्द फ़िल्म की कहानी बुनी गयी है. फ़िल्म की कहानी ही इस फ़िल्म का सबसे कमज़ोर पक्ष है.

फ़िल्म का सबसे अहम् पक्ष काजोल और शाहरुख़ की करिश्माई जोड़ी का एक साथ होना है. रोहित वह स्पार्क भले ही इनदोनों के बीच इस फ़िल्म में जगाने में उस स्तर पर कामयाब नहीं हुए हैं लेकिन इस में कोई दो राय नहीं है कि पर्दे पर उनकी जोड़ी को देखना हमेशा ही सुखद अनुभव होता है. अभिनय की बात करे तो शाहरुख़ और काजोल ने एक बार फिर उम्दा अभिनय किया है.

लवर और केयरिंग भाई दोनों की भूमिका को वह बहुत सहजता से निभा जाते हैं. काजोल के किरदार में थोडा ग्रे शादी भी है जो उनके समर्थ अभिनय को और प्रभावी बना देता है. फ़िल्म की दूसरी जोड़ी वरुण और कृति फ़िल्म में औसत रही है. वरुण बतौर एक्टर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब हुए हैं. कृति के लिए करने को कुछ खास नहीं था. बोमन ईरानी किंग के तौर पर फ़िल्म में बोरिंग नज़र आ रहे हैं.वह निराश करते हैं.

मुकेश तिवारी और पंकज त्रिपाठी अपनी अपनी भूमिका में सटीक रहे हैं. कॉमिक टाइमिंग संजय मिश्रा की लाजवाब है जिस फ्लो में वह डायलाग डिलिवरी फ़िल्म में करते हैं. वह फ़िल्म की यूएसपी में से एक है. रोहित शेट्टी की फिल्मों में कार भी अहम् किरदार होते हैं इस फ़िल्म में भी हैं उनकी दूसरी फिल्मों के मुकाबले ज़्यादा अच्छी और महंगी कार है और उनके एक्शन सीन्स रोमांचक भी हैं.

फ़िल्म के लोकेशन्स सहित फ़िल्म का गीत संगीत भी खास बन पड़ा है. ‘गेरुआ’, ‘जनम जनम’, ‘मनमा इमोशन’ सहित सभी गीत अच्छे बन पड़े हैं. कहानी पर ज़्यादा ध्यान नहीं दे तो दिलवाले एक मनोरंजक फ़िल्म है. जो सभी वर्ग के दर्शकों को मनोरंजन करने में सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें