माधुरी का रेमो राग

माधुरी दीक्षित अपनी फिल्म डेढ़ इश्किया के एक गाने को रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित किए जाने को लेकर रोमांचित हैं. माधुरी ने बताया कि फिल्म डेढ़ इश्किया में दो डांस नंबर हैं, दोनों को रेखा भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है. एक नृत्य को पंडित बिरजू महाराज और दूसरे को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 7:56 AM

माधुरी दीक्षित अपनी फिल्म डेढ़ इश्किया के एक गाने को रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित किए जाने को लेकर रोमांचित हैं. माधुरी ने बताया कि फिल्म डेढ़ इश्किया में दो डांस नंबर हैं, दोनों को रेखा भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है. एक नृत्य को पंडित बिरजू महाराज और दूसरे को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है.

मैं रेमो द्वारा नृत्य निर्देशित किये गए गाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं. रेमो ने अपनी शैली से हटकर इस गाने को किया है. अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म डेढ़ इश्किया 2010 में आई फिल्म इश्किया की सीक्वल है. इश्किया में विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी थे. नयी फिल्म डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित एक बेगम का किरदार निभा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version