धूम 3 का मलंग बना बॉलीवुड का सबसे महंगा गीत
मुंबई : विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनीं साल 2013 की बहुप्रतिक्षित फिल्म धूम 3 का गीत मलंग बॉलीवुड का सबसे महंगा गीत बन गया है. इस गीत में करीब 5 करोड़ रुपय खर्च किए गए हैं. इसके अलावा इस गीत में 200 जिमनास्टिकों ने करतब दिखाया है. फिल्म के निर्माता आदित्या चोपड़ा ने […]
मुंबई : विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनीं साल 2013 की बहुप्रतिक्षित फिल्म धूम 3 का गीत मलंग बॉलीवुड का सबसे महंगा गीत बन गया है. इस गीत में करीब 5 करोड़ रुपय खर्च किए गए हैं.
इसके अलावा इस गीत में 200 जिमनास्टिकों ने करतब दिखाया है. फिल्म के निर्माता आदित्या चोपड़ा ने गीत का प्रोमो जारी कर दिया है. 30 सेकेंड के इस प्रोमो में इस गीत को स्पेटैक्यूलर गीत कहकर प्रोमोट किया जा रहा है.
गीत में फिल्म में आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, उदय चोपड़ा और जैकी श्राफ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में आमिर एक चोर की भूमिका में हैं. आमिर की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनीं हैं. अभिषेक और उदय धूम सीरीज की पिछली दो फिल्म धूम और धूम 2 की तरह ही फिल्म के तीसरे भाग में पुलिस की भूमिका में दिखेंगे.