सेल्फी से जिंदगी का कोई पल अछूता नहीं: अमिताभ बच्चन

कोलकाता : अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी क्लिक करना हर प्रशंसक का सपना होता है और हमेशा मुस्कुराहट के साथ अपने चहेतों की इच्छाओं को पूरी करने वाले मेगास्टार ने कहा है कि आज कोई ऐसा पल नहीं जो सेल्फी के बिना गुजरता हो. सेल्फी को चमत्कार बताते हुए ‘पीकू’ के 73 वर्षीय अभिनेता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 10:49 AM

कोलकाता : अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी क्लिक करना हर प्रशंसक का सपना होता है और हमेशा मुस्कुराहट के साथ अपने चहेतों की इच्छाओं को पूरी करने वाले मेगास्टार ने कहा है कि आज कोई ऐसा पल नहीं जो सेल्फी के बिना गुजरता हो. सेल्फी को चमत्कार बताते हुए ‘पीकू’ के 73 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि जो क्लिक करते हैं उनके लिए बेहद निजी क्षण होता है.

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘हमारी जिंदगी में कोई पेशा या पल इस चमत्कार से नहीं बचा है , परिष्कृत कैमरे और अनूठे उपकरणों से लिये गए सेल्फी का बहुत महत्व होता है.’ उन्‍होंने कहा, ‘कुछ मामलों में सेल्फी जिनके साथ क्लिक की जाती है उनके साथ निकटता का घोतक होता है.’

अपने टेलीविजन शो के लिए व्यस्त बच्चन आगामी दिनों में विजय नांबियार की ‘वजीर’ में नजर आएंगे जिसमें फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश भी महत्चपूर्ण भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version