Bigg Boss 9 : शाहरुख-सलमान में दिखा ‘भाईयों जैसा प्यार”
मुंबई : ‘शोले’ फिल्म में जय-वीरु के जैसे एक बाइक-कार पर सवार होकर कार्यक्रम की आगाज करने वाले सलमान खान और शाहरुख खान ने पहली बार ‘बिग बॉस 9′ में हिस्सा लिया और भारतीय टेलीविजन में एक इतिहास रच दिया. रिश्तों में खटास के बाद दोस्त बनने वाले दोनों सितारे कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के […]
मुंबई : ‘शोले’ फिल्म में जय-वीरु के जैसे एक बाइक-कार पर सवार होकर कार्यक्रम की आगाज करने वाले सलमान खान और शाहरुख खान ने पहली बार ‘बिग बॉस 9′ में हिस्सा लिया और भारतीय टेलीविजन में एक इतिहास रच दिया. रिश्तों में खटास के बाद दोस्त बनने वाले दोनों सितारे कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के हिट गीतों पर जम कर थिरके और एक-दूसरे को गले गलाया.
यह पहला मौका था जब 2007 की आपस की लडाई के बाद दोनों एक साथ एक मंच पर दिखे. विशेष एपिसोड (19 दिसंबर) में दोनों सितारों के बीच में भाईयों जैसा प्यार देखने को मिला जिनके बारे में कहा जाता है कि पर्दे पर इनकी जोडी बेमेल दिखती है. शाहरुख, सलमान और आमिर खान को हिन्दी सिनेमा जगत में एक दूसरे का सबसे बडा प्रतिर्स्धी माना जाता है. उनके बीच कथित पेशेवर प्रतिस्पर्धा हमेशा खबरों में रहती है.
इस पर मजे लेते हुये शाहरुख, सलमान से कहते हैं, ‘जब हम लडाई में लगे थे, आमिर खान हमसे आगे निकल गया और हमें पीछे छोड गया. हम लोग आपस मे लडते रहे और वह आगे निकलता गया.’ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के अभिनेता ने सलमान की मेजबानी के तौर-तरीकों की तारीफ करते हुये कहा कि ‘बिग बॉस’ को एक ‘जबर्दस्त, स्थायी’ अभिनेता मेजबान मिला है.