मेरा सपना पूरा होने पर सलमान खुश होंगे : भंसाली
मुंबई : निर्देशक संजय लीला भंसाली का मानना है कि उनकी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना ‘बाजीराव मस्तानी’ के आखिरकार प्रदर्शित हो जाने पर सुपरस्टार सलमान खान खुश होंगे. हालांकि सलमान निर्देशक के पूर्व में बनी योजना के अनुसार इस फिल्म में काम नहीं कर सके. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपडा के […]
मुंबई : निर्देशक संजय लीला भंसाली का मानना है कि उनकी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना ‘बाजीराव मस्तानी’ के आखिरकार प्रदर्शित हो जाने पर सुपरस्टार सलमान खान खुश होंगे. हालांकि सलमान निर्देशक के पूर्व में बनी योजना के अनुसार इस फिल्म में काम नहीं कर सके.
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपडा के अभिनय से सजी ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुयी है. भंसाली पिछले 12 सालों से ऐतिहासिक पृष्ठिभूमि पर बनी यह फिल्म बनाना चाह रहे थे. वास्तव में भंसाली सलमान और ऐश्वर्या राय बच्चन को मुख्य भूमिका में लेकर फिल्म बनाना चाहते थे. दोनों के अलग हो जाने के कारण यह फिल्म लटक गयी थी.
भंसाली ने बताया, ‘मुझे लगता है कि सलमान यह देख कर खुश होंगे कि मेरा सपना पूरा हो गया है. वह फिल्मों से परे हैं. आज वह एक पंथ हैं. वह एक फिल्म में नजर आते हैं और फिल्म 300 करोड रुपये का (व्यापार) कर लेती है. उनके लिए यह मायने नहीं रखता है कि वह ‘बाजीराव मस्तानी’ में हैं या नहीं हैं.’
उन्होंने बताया, ‘मैं आश्वस्त हूं कि कई सालों का मेरा सपना आखिरकार कम से कम साकार हो गया यह देखकर वह खुश होंगे. मुझे लगता है कि इसके लिए वह कहीं ना कहीं खुश होंगे.’ ‘गुजारिश’ के निर्देशक का कहना है कि वह सलमान को यह फिल्म दिखाना चाहेंगे.