लीजा रे की फिल्म ”ISHQ FOREVER” का ट्रेलर जारी

मुंबई : मॉडल अभिनेत्री लीजा रे की बॉलीवुड में वापसी वाली फिल्म ‘इश्क फॉरएवर’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस अवसर पर अभिनेत्री के साथ फिल्म में उनके सह कलाकार जावेद जाफरी और रुही सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे. इस दौरान उनके मित्र अर्जुन रामपाल भी वहां उपस्थित थे. लीजा ने ट्वीट किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 1:23 PM

मुंबई : मॉडल अभिनेत्री लीजा रे की बॉलीवुड में वापसी वाली फिल्म ‘इश्क फॉरएवर’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस अवसर पर अभिनेत्री के साथ फिल्म में उनके सह कलाकार जावेद जाफरी और रुही सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे. इस दौरान उनके मित्र अर्जुन रामपाल भी वहां उपस्थित थे.

लीजा ने ट्वीट किया, ‘इश्क फॉरएवर का ट्रेलर लॉन्च हुआ. पुराने दोस्त अर्जुन, जावेद और रुही एवं कृष्णा को देखकर अच्छा लगा.’ इस फिल्म का निर्देशन समीर सिप्पी ने किया है. फिल्म में लीजा बोल्‍ड अंदाज में नजर आ रही है. फिल्‍म में एक्‍शन और संस्‍पेंस का तड़का है.

https://www.youtube.com/watch?v=3jVfzzZvrPE

Next Article

Exit mobile version