जन्‍मदिन विशेष : जानें ”हीरो नंबर 1” गोविंदा के बारे में कुछ खास बातें

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ कहलाने वाले जानेमाने अभिनेता गोविंदा का आज 52वां जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 21 दिसंबर 1963 को मुबंई के विरार में हुआ था. उनके पिता अरुण आहूजा और मां निर्मला देवी 40 के दशक में फिल्‍मों में काम करते थे. वहीं मां-बाप की तरह गोविंदा को भी एक्टिंग करने का बेहद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 1:55 PM

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ कहलाने वाले जानेमाने अभिनेता गोविंदा का आज 52वां जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 21 दिसंबर 1963 को मुबंई के विरार में हुआ था. उनके पिता अरुण आहूजा और मां निर्मला देवी 40 के दशक में फिल्‍मों में काम करते थे. वहीं मां-बाप की तरह गोविंदा को भी एक्टिंग करने का बेहद शौक था. उन्‍होंने फिल्‍म ‘इल्‍जाम’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म से गोविंदा को कोई खास पहचान नहीं मिली.

इसके बाद वर्ष 1992 में गोविंदा ने फिल्‍म ‘शोला और शबनम’ में काम किया. गोविंदा का सितारा चमका और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. फिल्‍म में दिव्‍या भारती और गोविंदा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इसके बाद उन्‍होंने वर्ष 1993 में ‘आंखें’, 1994 में ‘राजा बाबू’, 1995 में ‘कुली नंबर 1’, 1996 में ‘साजन चलें ससुराल’, 1997 में ‘हीरो नंबर 1’, ‘दीवाना मस्‍ताना’ और ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया.

उन्‍होंने कई अभिनेत्रि‍यों के साथ काम किया. लेकिन दर्शकों ने उनकी जोडी अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर के साथ बेहद पसंद की. गोविंदा ने अपनी एक्‍टिंग और डांस से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी. गोविंदा के लिए सबसे ज्‍यादा हिट फिल्‍में डेविड धवन ने बनाई. उन्‍होंने कई एक्‍शन फिल्‍में में भी काम किया लेकिन दर्शकों ने उन्‍हें ज्‍यादा कॉमेडी फिल्‍मों में पसंद किया. गोविंदा का डासं आज भी बहुत फेमस है.

वहीं उल्‍लेखनीय है कि गोविंदा ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया. वर्ष 2004 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर वह लोकसभा के सदस्य बने. वर्ष 2007 में प्रदर्शित इनकी फिल्म ‘पार्टनर’ की सफलता के बाद गोविंदा एक बार फिर से अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए. हाल ही में गोविंदा फिल्‍म ‘किल दिल’ और ‘हैप्पी एंडिंग’ में नजर आए हैं.

गोविंदा फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ में रणबीर कपूर के पिता के किरदार में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में नजर आनेवाले हैं. गोविंदा के गाने भी दर्शकों ने खूब पसंद किये. अब तक गोविंदा ने बॉलीवुड को अपने तीन दशक के कॅरियर में लगभग 120 फिल्मों का तोहफा दिया है.

Next Article

Exit mobile version