मुंबई : हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणवीर सिंह की खासी तारीफ की जा रही है और इस फिल्म में प्रेम त्रिकोण है, लेकिन अभिनेता का कहना है कि उन्होंने अपने वास्तविक जीवन में ऐसा कुछ होते नहीं देखा है. ऐसी अफवाहें हैं कि वह ‘बाजीराव मस्तानी’ की अपनी सह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे हैं.
रणवीर ने कहा, ‘ अपनी जिंदगी के विकल्पों को लेकर मुझमें स्पष्टता है. मैंने अपनी जिंदगी में त्रिकोणिय स्थिति होते हुए नहीं देखी है. मैं नहीं समझता कि यह मेरे जीवन में होगी. मैं अब भी इस बात पर कायम हूं कि मैं एक बहुत अच्छा बॉयफ्रेंड हूं.’ जब से दोनों से संजय लीला भंसाली की ‘रामलीला’ में साथ में काम करना शुरु किया है तब से दोनों पार्टियों, कार्यक्रमों और फिल्म स्क्रीनिंग में अक्सर साथ दिखते हैं.
रणवीर ने कहा, ‘ मैं खुश हूं कि मेरी लोकप्रियता हर फिल्म के साथ यहां और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ रही है. यह सितारा हैसियत और व्यावसायिक रुप से सफलता के लिए महत्वपूर्ण पहलू है.’ ‘बाजीराव मस्तानी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं.