अलग भूमिकाएं करने के लिए बेताब हैं दीपिका
इस साल दीपिका की चार फिल्मों ने बैक टू बैक सौ करोड़ की कमाई की है. चेन्नई एक्सप्रेस तो बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रेस 2 की मार्डन गर्ल, ये जवानी है दीवानी की शर्मीली नैना के बाद चेन्नई एक्सप्रेस की मीना के देसी अंदाज को दीपिका ने […]
इस साल दीपिका की चार फिल्मों ने बैक टू बैक सौ करोड़ की कमाई की है. चेन्नई एक्सप्रेस तो बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रेस 2 की मार्डन गर्ल, ये जवानी है दीवानी की शर्मीली नैना के बाद चेन्नई एक्सप्रेस की मीना के देसी अंदाज को दीपिका ने बखूबी निभाया. हालिया रिलीज रामलीला में एक गांव की लड़की भूमिका को भी दीपिका ने बखूबी निभाया. दीपिका और अलग भूमिकाओं को निभाने के लिए बेताब हैं.
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका का कहना है, "मैं हमेशा यह मानती हूं कि हर किसी का अपना ढंग होता है… मैं काम में एक ही चीज कर सकती हूं कि मैं अपनी योग्यतानुसार सर्वश्रेष्ठ, ईमानदारी और पूरे दिल से काम करूं और जान लूं कि मैं अपनी ओर से 100 प्रतिशत दे रही हूं… मुझे लगता है कि आखिरकार आपको परिणाम मिलेगा…"
दीपिका पादुकोण ने बताया कि वर्ष 2014 की उनकी पहली फिल्म सैफ अली खान के इल्यूमिनाटी फिल्म्स के बैनर तले बन रही अदजानिया की अंग्रेजी भाषा की फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ है, और उनका दावा है कि यह फिल्म मेरी पिछली सभी फिल्मों से अलग दिखेगी.