रितिक रोशन के बारे में यह खबर तेजी से फैल रही है कि वे अपनी पत्नी सुजैन से तलाक ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं है. हाल ही में राकेश रोशन के जन्मदिन पर सुजैन महज चंद मिनटों के लिए आईं. गणेशोत्सव में भी गैरहाजिर रहीं और इन दिनों वे अपने पैरेंट्स संजय और जरीन खान के साथ रह रही हैं. इन सारी घटनाओं को जोड. कर दोनों के अलग होने का निष्कर्ष निकाला जा रहा है.
हालांकि इस बारे में दोनों ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. दूसरी ओर सुजैन की बहन फराह खान ने मोर्चा संभाला है और ट्वीट किया है कि ये सारी बातें अफवाह हैं. उनका कहना है कि सेलिब्रिटीज हमेशा गॉसिप का हिस्सा बनते आए हैं और उनके बारे में छपी सभी बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. कुछ वर्ष पहले भी दोनों में अनबन की खबरें आई थीं जब रितिक और बारबरा मोरी की नजदीकियों के चर्चा हुए थे. सुजैन को रितिक बचपन से चाहते थे और उन्हीं से शादी भी की. दोनों के दो बेटे हैं.