…तो इसलिए सलमान के तारीफों के पुल बांध रही हैं सनी लियोन

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियाने इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं सनी लियोन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की तारीफ करती नहीं थक रही हैं. उनका कहना है कि जब वह भारत आई थी तो सलमान पहले ऐसे शख्‍स थे जिन्‍होंने उनका यहां खास स्‍वागत किया था जिसे वह आजतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:35 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियाने इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं सनी लियोन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की तारीफ करती नहीं थक रही हैं. उनका कहना है कि जब वह भारत आई थी तो सलमान पहले ऐसे शख्‍स थे जिन्‍होंने उनका यहां खास स्‍वागत किया था जिसे वह आजतक भुला नहीं पाई है.

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनी लियोन टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आई थी. उनका कहना है कि,’ मैं सलमान की बहुत बड़ी फैन हूं. वे पहले ऐसे शख्‍स हैं जिन्‍होंने भारत में मेरा स्‍वागत किया था और मुझे शुभकामनायें भी दी थी. मेरे दिल में उनके लिए एक खास जगह है क्‍योंकि उन्‍होंने तब मेरी मदद की जब आप कुछ भी नहीं जानते थे.’

फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म में तुषार कपूर और वीर दास जैसे कलाकार भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के ट्रेलर में सनी लियोन बेहद ही बोल्‍ड नजर आ रही है. फिल्‍म डबल मीनिंग डायलॉग से भरी नजर आ रही है. फिल्‍म 29 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version