मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि किसी मुद्दे के लिए खड़ा होना चाहिए भले ही उसके लिए आपको विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पडे. 30 साल की अभिनेत्री ने कहा कि कई बार सही पक्ष का समर्थन करना खतरनाक होता है क्योंकि चीजें हाथ से बाहर निकल सकती हैं.
सोनम ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स के कवर लांच के मौके पर कहा, ‘ट्विटर पर सही पक्ष के लिए खडे होना खतरनाक है क्योंकि बहुत सारे लोग नकारात्मक होते हैं, संभव है कि मीडिया भी इसे सही से ना ले, आपके घर के बाहर मोर्चा निकाला जाए, आप नहीं जानते. लेकिन तब भी आपको इसके लिए खडा होना चाहिए.’
‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म की अभिनेत्री ने साथ ही कहा, ‘कूटनीतिक होना और किसी पक्ष का समर्थन नहीं करना बहुत गलत है. क्योंकि अंतत: आप वास्तविकता में गलत चीजें कर रहे इंसान को प्रोत्साहित करते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि कोई रुख ना अपनाना भी वर्तमान समय में सही चीज नहीं है.’