11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बाजीराव मस्तानी” और ‘दिलवाले” देखने के लिए उत्‍सुक हूं : अभिषेक बच्चन

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ और शाहरुख खान-काजोल अभिनीत ‘दिलवाले’ दोनों ही फिल्में देखने के लिए उत्सुक हैं. ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं ‘दिलवाले’ में शाहरुख-काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ और शाहरुख खान-काजोल अभिनीत ‘दिलवाले’ दोनों ही फिल्में देखने के लिए उत्सुक हैं. ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं ‘दिलवाले’ में शाहरुख-काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैंने ‘बाजीराव मस्तानी’ या ‘दिलवाले’ नहीं देखी है. मैं जितनी जल्दी हो सकेगा, इन्हें देखना चाहूंगा. मैं पिछले दो महीने से फुटबॉल खेल रहा हूं. पिछले सप्ताहांत में हमने फाइनल खेला, जिसमें मेरी टीम जीती. मैं दोनों फिल्में देखने के लिए उतावला हूं. मुझे खुशी है कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं..’

‘गुरु’, ‘युवा’ और ‘बंटी और बबली’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 39 साल के अभिनेता ने कहा, ‘यह देखकर खुशी होती है कि लोग कडी मेहनत करते हैं और दर्शक एवं मीडिया से उनके काम को सराहना मिलती है. हम इसी चीज के लिए काम करते हैं. दोनों ही फिल्मों को बधाई. मैं उन्हें देखने के प्रति आशान्वित हू.’ दोनों ही फिल्में गत शुक्रवार को रिलीज हुई हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें