फरहान के सामने खुद को एक प्रशंसक जैसा महसूस किया : अदिति राव हैदरी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है फरहान अख्तर के सामने वह एक प्रशंसक लडकी की तरह महसूस कर रही थीं. अदिति फिल्म ‘वजीर’ में ‘रॉक ऑन’ स्टार के साथ नजर आएंगी. इस थ्रिलर-ड्रामा फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक बीजॉय नांबियार हैं. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 4:03 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है फरहान अख्तर के सामने वह एक प्रशंसक लडकी की तरह महसूस कर रही थीं. अदिति फिल्म ‘वजीर’ में ‘रॉक ऑन’ स्टार के साथ नजर आएंगी. इस थ्रिलर-ड्रामा फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक बीजॉय नांबियार हैं. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

अदिती ने कहा कि वह बॉलीवुड के लोगों के साथ बडी नहीं हुई हैं. फिल्म जगत के कई लोगों से आमना-सामना हो जाने पर वह अभिभूत हो जाती हैं. अदिती ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड के लोगों के साथ बडी नहीं हुई हूं. इसलिए उनके साथ फिल्म के सेट पर मौजूद रहना मजेदार रहा. बच्चन सर, फरहान, विधू विनोद चोपडा और बेजॉय जैसी शख्सियतों के सामने आने पर हमेशा एक ऐसा क्षण आता ही है, जब मैं एक प्रशंसक लडकी की तरह उन्हें देखती रह जाती हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं फरहान के साथ भी एक प्रशंसक की तरह ही महसूस करती हूं. लेकिन कैमरे के सामने आते ही आप केवल अपना किरदार अदा करते हैं.’ अदिती ने बताया कि जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला तो वह ‘अवाक’ रह गई थी. ‘वजीर’ अगले साल आठ जनवरी को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version