11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘स्लम स्टार्स” के सीक्वल पर काम कर रहे बप्पी लाहिड़ी

हैदराबाद : प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का कहना है कि वह अपनी लघु फिल्म ‘स्लम स्टार्स’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं ताकि झुग्गियों में रहने वाले बच्चे अपने जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित हों. ‘स्लम स्टार्स’ ने हाल में इंटरनेशनल फिल्म एंड इंटरटेनमेंट फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया (आईएफईएफए) में पुरस्कार जीता है. बप्पी ने कहा, […]

हैदराबाद : प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का कहना है कि वह अपनी लघु फिल्म ‘स्लम स्टार्स’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं ताकि झुग्गियों में रहने वाले बच्चे अपने जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित हों. ‘स्लम स्टार्स’ ने हाल में इंटरनेशनल फिल्म एंड इंटरटेनमेंट फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया (आईएफईएफए) में पुरस्कार जीता है.

बप्पी ने कहा, ‘झुग्ग्यिों में रहने वाले बच्चों को मौका और प्रोत्साहन नहीं मिलता. मैं उन्हें प्रोत्साहित करना चाहता हूं. ‘स्लम स्टार्स-2′ की शूटिंग कोलकाता में की जाएगी जबकि ‘स्लम स्टार्स-3′ की शूटिंग हैदराबाद में की जाएगी. सीक्वेल एक के बाद एक बनाए जाएंगे और अगले साल रिलीज होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मदर टेरेसा ने एक बार मुझे कहा था कि आपको भारत के हर हिस्से में रहने वाले गरीब बच्चे के लिए कुछ करना चाहिए. उनके पास प्रतिभा है लेकिन उन्हें मदद नहीं मिलती. मैंने 645 फिल्मों के लिए गाने संगीतबद्ध किए हैं. मेरी महत्वाकांक्षा अब अलग है. मैं (स्लम स्टार्स का) दूसरा हिस्सा बंगाल में कर रहा हूं और तीसरा हैदराबाद में. मैं (आगामी फिल्मों के लिए) अच्छे गायकों को लूंगा जिन्हें कोई मौका नहीं मिला है.’

प्रसिद्ध संगीतकार ने कहा, ‘ ‘स्लम स्टार्स’ ने पांच पुरस्कार जीते. फिल्म ग्रैमी के लिए गयी है. नामांकन या पुरस्कार जीतना कुछ नहीं है. लेकिन मैंने झुग्गियों के बच्चों के लिए जो किया है, वह महत्वपूर्ण है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें