मुंबई : अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पर बन रही फिल्म के लिए उनसे संपर्क किए जाने की अटकलों को लेकर अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने अभी चुप्पी साध रखी है. कल्पना ने पहली बार मिशन विशेषज्ञ और प्राथमिक रोबोटिक आर्म ऑपरेटर के रुप में 1997 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान से उडान भरी थी. 2003 में छह अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरिक्ष यान हादसे में कल्पना भी मारी गयी थीं.
कल्पना चावला पर बन रही फिल्म का हिस्सा होने के संबंध में सवाल करने पर, प्रियंका ने कहा, ‘मुझे कई फिल्मों की पेशकश हुई है, मैं पुष्टि नहीं कर सकती कि कौन सी कर रही हूं. कुछ बहुत अच्छी स्क्रिप्ट हैं. मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन समय नहीं है.’ प्रियंका ने इससे पहले मुक्केबाज ‘मेरी कॉम’ के जीवन पर बनी फिल्म में काम किया था और दर्शकों ने उसे खूब पसंद किया था.
अभिनेत्री ने कहा, ‘छह फिल्में हैं. भारत और अमेरिका के बीच, मैं सिर्फ दो फिल्में कर सकती हूं. मुझे नहीं पता कि अंत में किसका चुनाव करुंगी. तय करना बहुत मुश्किल है.’