VIDEO : ऐश्‍वर्या ने किया रणबीर को ”किस” करने से इनकार

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में अभिनेता रणबीर कपूर संग किसिंग सीन करने से मना कर दिया है. ऐसा उन्‍होंने क्‍यों किया इसकी कोई खबर नहीं है. करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. फिल्‍म में रणबीर दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 11:07 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में अभिनेता रणबीर कपूर संग किसिंग सीन करने से मना कर दिया है. ऐसा उन्‍होंने क्‍यों किया इसकी कोई खबर नहीं है. करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. फिल्‍म में रणबीर दोनों ही अभिनेत्रि‍यों के साथ इश्‍क फरमाते नजर आयेंगे.

ऐश्‍वर्या ने शादी के बाद भी फिल्‍म ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन के साथ किस सीन किया था लेकिन इस फिल्‍म में ऐसा कोई भी सीन करने के लिए ऐश्‍वर्या ने मना कर दिया है. अब उन्‍होंने ये फैसला क्‍यों किया यह तो ऐश्‍वर्या ही बेहतर जानती है. वर्ष 2013 में ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में लव-ट्राईगंल पेश करने बाद करण एक बार फिर कुछ ऐसा ही दिखाने के लिए तैयार है.

‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. इस फिल्‍म से करण ने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और वरुण धवन तीन नये चेहरों को लॉन्‍च किया था. लेकिन करण की ‘ए दिल है मुश्किल’ में तीनों ही कलाकार नये नहीं हैं. वैसे सूत्रों की मानें तो करण ऐसे सीन्‍स करने को राजी हो गये हैं जिसमें लिपलॉप सीन न हो.

अनुष्‍का और रणबीर इससे पहले ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ में काम कर चुके हैं. लेकिन ऐश्‍वर्या के साथ दोनों ही कलाकार पहली बार काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले से ही खबरें आ रही थी कि रणबीर और ऐश्‍वर्या के बीच किस सीन फिल्‍माया जायेगा जो फिल्‍म का एक अहम हिस्‍सा होगा.

Next Article

Exit mobile version