बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की आगामी बोल्ड-कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ का नया गाना ‘रोम रोम रोमांटिक है’ रिलीज हो गया है. इस गाने में सनी लियोन डबल रोल में नजर आ रही है. साथ ही गाने में अभिनेता तुषार कपूर और वीर दास भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को बीच के किनारे फिल्माया गया है.
इस गाने को मीका सिंह ने गाया है और कंपोज किया है अमाल मलिक ने. इस गाने में सनी लियोन को बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है. फिल्म में सनी लियोन ने दो जुड़वा बहनों का किरदार नि भाया है जिसमें एक बहन तुषार कपूर के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी वहीं दूसरी बहन वीर दास के साथ लव सीन्स देंगी.
यह गाना एक बीच के किनारे फिल्माया गया है. फिल्म अपनी बोल्डनेस और डबल मिनिंग कंटेंट को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म से लंबे समय बाद तुषार कपूर वापसी कर रहे हैं. खबरें तो यह भी आई थी तुषार ने ही इस फिल्म के लिए सनी लियोन का नाम सुझाया था. दोनों इससे पहले आईटम नंबर ‘लैला तेरी ले लेगी…’ में साथ काम कर चुके हैं.