12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें बॉलीवुड के इस साल के 5 ”Biggest Break-Ups”

इस साल बॉलीवुड की कई जोडियों के लिए ब्रेकअप का साल रहा और कुछ ने अपने बनते बिगड़ते रिश्‍तों की वजह से सुर्खियां बटोरी. चाहे वो रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी हो या फिर सलमान खान की मुंहबोली बहन श्‍वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट का बनता बिगड़ता रिश्‍ता हो. बॉलीवुड की कई ऐसी […]

इस साल बॉलीवुड की कई जोडियों के लिए ब्रेकअप का साल रहा और कुछ ने अपने बनते बिगड़ते रिश्‍तों की वजह से सुर्खियां बटोरी. चाहे वो रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी हो या फिर सलमान खान की मुंहबोली बहन श्‍वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट का बनता बिगड़ता रिश्‍ता हो. बॉलीवुड की कई ऐसी जोडि़यां है जो अपने रिलेशन की वजह से चर्चा में रहें.

1. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ

Undefined
जानें बॉलीवुड के इस साल के 5 ''biggest break-ups'' 6

पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप में कुछ प्रॉब्‍लम्‍स आ गई है. कुछ समय पहले कैटरीना को चर्च में रोते देखा गया था. वहीं कैटरीना ने रणबीर को काम से थोड़ा ब्रेक लेने के लिए भी कहा था ताकि वे क्‍वालिटी टाइम साथ गुजारें. वहीं दोनों के बीच परेशानी का एक कारण दीपिका पादुकोण को भी बताया जा रहा था. दरअसल रणबीर और दीपिका ने फिल्‍म ‘तमाशा’ में साथ काम किया था. दोनों को प्रमोशन इवेंट में साथ देखा गया था जो शायद कैटरीना को रास नहीं आया. लेकिन हाल ही में दोनों क्रिसमस पार्टी में साथ नजर आये थे. अब दोनों का रिलेशन पटरी पर आ रहा है लेकिन उनके इन बनते बिगडते रिश्‍तों ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी.

2. अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया

Undefined
जानें बॉलीवुड के इस साल के 5 ''biggest break-ups'' 7

बॉलीवुड के मोस्‍ट डैशिंग एक्‍टर अर्जुन रामापाल और उनकी पत्‍नी जानीमानी मॉडल मेहर जेसिया के बीच कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच दूरियां बढ़ रही है. पहले दोनों को हमेशा पार्टियों और समारोहों में साथ देखा जाता था लेकिन अब दोनों अकेले-अकेले पार्टियों में नजर आ रहे हैं. हाल ही में अपने एक खास फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में अर्जुन अकेले ही शामिल हुए. अब दोनों की दूरियों की वजह क्‍या है यह तो वे बेहतर तरीके से जानते हैं लेकिन कहीं इसकी वजह सुजैन तो नहीं ? इस सवाल का जवाब तो आनेवाले समय में ही पता चल पायेगा. वहीं इसकी एक वजह रितिक रोशन की एक्‍स वाईफ सुजैन खान को भी बताया जा रहा है. रितिक और सुजैन का तलाक हो चुका है लेकिन अर्जुन और सुजैन को कई बाद एकसाथ देखा गया है.

3. आदित्‍य राय कपूर और श्रद्धा कपूर

Undefined
जानें बॉलीवुड के इस साल के 5 ''biggest break-ups'' 8

अभिनेता आदित्‍य राय कपूर और श्रद्धा कपूर ने फिल्‍म ‘आशिकी 2’ से डेब्‍यू किया था. इसके बाद खबरें आई कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा गया. दोनों कई बार कई समारोहों में एकदूसरे के साथ नजर आये. लेकिन फिर अचानक दोनों अलग हो गये. दोनों के अलग होने की वजहों का पता नहीं चल पाया.

4. पुलकित सम्राट और श्‍वेता रोहिरा

Undefined
जानें बॉलीवुड के इस साल के 5 ''biggest break-ups'' 9

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन श्‍वेता रोहिरा और एक्‍टर पुलकित सम्राट की शादी पिछले साल 3 नवंबर को गोवा में बहुत धूमधाम से हुई थी. लेकिन अब खबरें आ रही है कि दोनों की शादी टूट गई है. शादी टूटने की वजह पुलकित के परिवारवालों को बताया जा रहा है. शादी में खुद सलमान ने रोहिरा का कन्‍यादान किया था. अखबार के मुताबिक रोहिरा का कहना है कि दोनों काफी समय से एकदूसरे से अलग रह रहे हैं. पुलकित ने मुझसे कहा कि वो अपने परिवारवालों की वजह से मुझसे अलग हो रहे हैं. हमारे लिए हमारा परिवार बहुत महत्‍व रखते हैं. उन्‍होंने परिवार के लिए मुझे छोड़ दिया.’ पुलकित पिछले कुछ महीनों से दिल्‍ली में अपने परिवारवालों के साथ रह रहे हैं और रोहिरा मुबंई में हैं.

5. सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और आलिया भट्ट

Undefined
जानें बॉलीवुड के इस साल के 5 ''biggest break-ups'' 10

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और अभिनेत्री आलिया भट्ट को लेकर खबरें आ रही थी कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बाद एकसाथ देखा गया है. इस इवेंट में आलिया ने कहा था कि सिद्धार्थ उनके बहुत अच्‍छे दोस्‍त है और उनके साथ अपनी बातें शेयर करना उन्‍हें बहुत अच्‍छा लगता है. लेकिन हाल ही में उनके बयान ने सबको चौंका दिया. उनसे जब एक कार्यक्रम में सिद्धार्थ के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कह दिया कि वो सिंगल है और बहुत खुश भी. अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है या फिर नाराजगी यह तो आलिया और सिद्धार्थ बेहतर जानते हैं. दोनों ने करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें