बॉलीवुड में भूत दिखने की अफवाह कई बार पहले भी आ चुकी है लेकिन इस बात भूत का निशाना बना है सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ का क्रू मेंबर. पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान लोकेशन पर भूत-प्रेतों के साये दिखे हो. सलमान इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं. सलमान की वजह से यह फिल्म पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है और अब यह भूत की वजह से एकबार फिर चर्चे में आ गई है.
खबरों के अनुसार फिल्म के कू मेंबर ने अपने होटल के बाहर हवा में उड़ता एक भूत का साया देखा है. डर के मारे टीम का यह क्रू मेंबर वहां से भाग खड़ा हुआ. उसने होटल में दूसरा रूम बुक करा लिया है. वहीं सलमान को जब इस घटना की खबर मिली तो उन्होंने उस मेंबर को अपने बंगले के करीब रहने को कहा है. अब टीम के मेंबर बस यही दुआ कर रहे हैं कि दोबारा ऐसा न हो और फिल्म की शूटिंग पूरी हो सके.
फिल्म की शूटिंग फिलहाल जोरों पर है और फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है.